सिंधिया की मोदी को नसीहत: अब न करें मन की बात, जरूरत है जन की बात सुनने की

0
226

भोपाल। प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच सूबे की सियासत में भी गर्माहट बढ़ती जा रही है। चुनावी साल में कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप की होड़ लगी हुई है। इसी क्रम में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
Syndiya’s Modi admonished: Now do not talk about the mind, the need to listen to the people
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले पीएम के कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि बहुत हुई ‘मन की बात’ अब ‘जन की बात’ सुनने की जरूरत है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पेट्रोल की कीमतें कम की जाएं, रोजगार उत्पन्न किया जाए, महिलाओं की सुरक्षा का इंतजाम हो, किसानों की मदद की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि देश इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रदेश की शिवराज सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरते रहते हैं।