इंदौर। प्रदेशभर में बच्चियों और युवतियों के साथ दुष्कर्म के विभिन्न मामलों के बीच इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में एक शिक्षक पर छात्रा के साथ गलत बात बोलने का आरोप लगा है। मामला उजागर होने पर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Talking to a 9th student, Kaliyugi teacher – ‘Tell me the girl from the girl, I love you’ …
दरअसल इंदौर के ग्राम पूवार्डा हप्पा के एक निजी स्कूल के शिक्षक जीवन सिंह पवार पर आरोप है कि उसने 9 साल की छात्रा से कहा था कि वो उसकी बुआ की लड़की से उसके प्यार का इजहार कर दे। जिसके बाद स्कूली छात्रा ने यह बात अपनी बुआ को तो नहीं बताई, लेकिन घर जाकर परिजनों को बता दी।
बच्ची की बात सुनकर परिजन सकते में आ गए। उन्होंने तुरंत थाने जाकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर शिप्रा थाना प्रभारी मीना करणावत ने मामला जांच में ले लिया है। थाने में शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक जीवन सिंह पवार डर गया और उसने परिजनों से माफी मांगी। जिसके बाद परिजनों ने मामला वापस लेने का मन बना लिया है।
इधर पुलिस का कहना है कि शिक्षक को बुलाकर पूछताछ करने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा। गौरतलब है आरोपी शिक्षक इससे पहले मच्छूखेड़ी गांव में एक निजी स्कूल में पढ़ाता था। वहां भी इसी शिक्षक का एक अन्य लड़की से फोन नंबर मांगने के दौरान विवाद हो गया था।
इसके बाद स्कूल संचालक ने शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षक जीवन सिंह पवार बच्ची के घर पर भी पढ़ाता था। तब उसकी बुआ की लड़की वहां आई हुई थी, तभी से उस पर इस शिक्षक की बुरी नजर थी। पूवार्डा हप्पा के इस स्कूल में उसकी नियुक्ति को अभी 15 दिन ही हुए हैं।