तन्खा ने बेटे को लड़ाने से किया इंकार, कमलनाथ-दिग्विजय की जिद से छूटा गठबंधन

0
695

भोपाल। मप्र के राज्यसभा सदस्य, जाने-माने वकील विवेक तन्खा ने अपने पुत्र व पत्नी को चुनाव लड़ाने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस का अभी भी दबाव है कि वे इन दोनों में से किसी एक को नरसिंहपुर से मैदान में उतारें। दूसरी ओर कांग्रेस के अंदरखाने से खबर है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जिद के कारण गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और जयस से चुनावी गठबंधन नहीं हो पा रहा है।
Tanqa refused to fight son, Kamal Nath-Digvijay’s insistence on coalition alliance
कमलनाथ अमरवाड़ा और दिग्विजय सिंह कुक्षी विधानसभा में अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलवाना चाहते हैं। जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अमरवाड़ा और जयस कुक्षी पर अड़ा हुआ है। एक चौंकाने वाली खबर यह है कि बहुजन समाज पार्टी से तोड़कर लाए तेज तर्रार युवा देवाशीष जरारिया को कांग्रेस दतिया की भांडेर सीट से उतारने की तैयारी में है।

मप्र की नरसिंहपुर विधानसभा सीट से जो सर्वे कांग्रेस को मिला है उसमें कहा गया है कि विवेक तन्खा के परिवार का कोई सदस्य यदि कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरता है तो यह सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। इस सर्वे के आधार पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने विवेक तन्खा को प्रस्ताव दिया था कि वे अपने बेटे वरुण तन्खा अथवा अपनी पत्नी आरती तन्खा को कांग्रेस की ओर से मैदान में उतारे।

उल्लेखनीय है कि विवेक तन्खा के ससुर अजय नारायण मुश्रान इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतते रहे हैं। उनके निधन के बाद यह सीट लगातार भाजपा के पाले में है। कांग्रेस के प्रस्ताव पर विवेक तन्खा ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका बेटा दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहा है और उसका मप्र की राजनीति में रुझान नहीं है। उन्होंने अपनी पत्नी आरती को खड़ा करने से इंकार कर दिया। इसी प्रकार कांग्रेस ने व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को सिलवानी से चुनाव का प्रस्ताव दिया है, लेकिन राय ने भी इंदौर छोड़कर सिलवानी आने से मना कर दिया है।

बसपा, गोगंपा, जयस से दूरी
मप्र में अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और जय आदिवासी युवा संगठन से चुनाव में कोई गठबंधन अथवा एका नहीं करेगी। बसपा पहले ही दूर जा चुकी है। गोंडवाना के बारे में खबर है कि छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर पेच फंसने से गठबंधन नहीं हो सका।

गोंडवाना यह सीट अपने पूर्व विधायक बट्टी के लिए चाहती है, जबकि कमलनाथ कांग्रेस के मौजूदा विधायक कमलेश शाह का टिकट काटने के खिलाफ है। इसी तरह धार जिले की कुक्षी विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस और जयस का पेच फंस गया है। इस सीट से जयस के चीफ डॉ. हिरा अलावा हर हाल में चुनाव लड?ा चाहते हैं, जबकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह यहां से कांग्रेस के विधायक सुरेन्द्र सिंह बघेल के नाम पर अड़े हुए हैं। कांग्रेस में इस बात पर भी मंथन चल रहा है कि दो सीटों के लालच में कांग्रेस मप्र में बड़ा नुकसान न कर बैठे।

देवाशीष को मौका
बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए युवा नेता देवाशीष जरारिया को कांग्रेस दतिया की भांडेर सीट से प्रत्याशी बनाने की तैयारी में है। जरारिया ने भांडेर में काम शुरू कर दिया है। यदपि भांडेर सीट से इस समय भाजपा के घनश्याम पिरोनियां हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार भाजपा इस सीट से शिवराज के मंत्री लालसिंह आर्य को उतार सकती है।