उपमुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ये बोले तारकिशोर प्रसाद

0
210

TIO NEW DELHI

नीतीश कुमार आज शाम 4.30 बजे राजभवन में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा और जदयू खेमे से 10 विधायकों समेत 12 लोग मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, बिहार चुनाव में प्रचार से दूर रहे गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे। भाजपा के तार किशोर प्रसाद डिप्टी सीएम हो सकते हैं, इसकी संभावना भास्कर ने रविवार दोपहर ठऊअ की बैठक के दौरान सबसे पहले सामने लाई थी। रविवार शाम से रेणु देवी का नाम भी डिप्टी सीएम के रूप में सामने किया जाता रहा। लेकिन, हकीकत यह है कि भाजपा सोमवार को 10 बजे तक इन दोनों में से किसी नाम को फाइनल नहीं कर सकी है।

तारकिशोर और रेणु दोनों अंडरग्रेजुएट हैं और इनके अनुभव को लेकर भी भाजपा के अंदर खासा गतिरोध है। इसी कारण पार्टी किसी भी नाम को अपनी तरफ से कन्फर्म नहीं कर रही। अब तक भाजपा की ओर से राजभवन को मंत्रियों की भी सूची इसी कारण नहीं भेजी गई है। शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी नहीं होंगे शामिल
नीतीश कुमार सोमवार शाम पटना में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे। मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं। वह दिवाली की शाम को ही दिल्ली चले गए थे। इस कारण वह शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।
उपमुख्यमंत्री के सवाल पर रेणु देवी ने कहा, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है
भाजपा नेता रेणु देवी से जब यह पूछा गया कि क्या वह बिहार की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी तो उन्होंने कहा, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। अगर लोगों ने हमें चुना और एनडीए पर भरोसा किया, तो हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।

शपथ ग्रहण से पहले राजद का नीतीश पर तंज
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले राजद ने उनपर हमला बोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को राजद ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, तीसरे दर्जे की पार्टी होने और थकने के कारण मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने मेरे पैर पकड़ लिए, रोने लगे, गिड़गिड़ाने लगे। मैं ठहरा कोमल हृदय का कुसीर्वादी अंतयार्मी भिक्षुक, उन लोगों के आग्रह ने मेरे हृदय को पिघला दिया। मैं उन्हें नाराज कैसे करता?

तीसरे दर्जे की पार्टी होने और थकने के कारण मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन इखढ के कई वरिष्ठ नेताओं ने मेरे पैर पकड़ लिए,रोने लगे,गिड़गिड़ाने लगे। मैं ठहरा कोमल हृदय का कुसीर्वादी अंतयार्मी भिक्षुक, उन लोगों के आग्रह ने मेरे हृदय को पिघला दिया। मैं उन्हें नाराज कैसे करता?

तारकिशोर और रेणु देवी हो सकते हैं बिहार के उपमुख्यमंत्री
भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ऐसे संकेत हैं कि रेणु जी (भाजपा नेता रेणु देवी) और मैं बिहार के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण के बीच जदयू की राजद से अपील- कटुता को करें समाप्त
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बीच जदयू नेता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा, अब चुनाव खत्म हो गए हैं तो मैं अपने राजद के मित्रों से और तेजस्वी यादव से कहता हूं की आपने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन अब जनादेश का सम्मान करते हुए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में सरकार का सहयोग करें ताकि बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय रहे , कटुता की समाप्ति।

नंद किशोर यादव हो सकते हैं विधानसभा स्पीकर
भारतीय जनता पार्टी के नेता नंद किशोर यादव बिहार विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं। यादव ने पटना साहिब विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। वह पिछली नीतीश कुमार सरकार में मंत्री थे।