राजस्थान से मिली हार पर तमतमाई जिंटा, बंद कमरे में सहवाग को कोसा

0
262

मुंबई। किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटॉर वीरेंदर सहवाग और मालकिन प्रीति जिंटा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हमारे सहयोगी अखबार मिरर को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद प्रीति जिंटा और टीम के मेंटॉर वीरेंदर सहवाग के बीच तीखी तकरार हुई। अपने समय के सबसे बेखौफ बल्लेबाज माने जानेवाले वीरेंदर सहवाग से प्रीति जिंटा ने मंगलवार को मैच के बाद बेहद तल्ख अंदाज में टीम की हार को लेकर सवाल-जवाब किए।
Tatmai Zinta on Rajasthan’s defeat, Sehwag in the closed room
बता दें कि सहवाग पिछले 5 साल से किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रैंचाइजी से जुड़े हुए हैं और प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और बिजनसमैन मोहित बर्मन इस फ्रैंचाइजी के मालिक हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रीति के बात करने के लहजे और तीखे आरोपों से वीरेंदर सहवाग इतने आहत हैं कि वह पंजाब की टीम के साथ चल रहे 5 साल पुराने संबंध को खत्म कर सकते हैं।

मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की जीत की उम्मीद फैंस कर रहे थे। हालांकि, टूर्नमेंट में कमजोर मानी जा रही राजस्थान की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से हरा दिया। फिलहाल अंक तालिका में पंजाब तीसरे नंबर पर है।

सूत्रों के अनुसार, ‘मैच के बाद जब खिलाड़ी रिटायरिंग रूम में भी नहीं पहुंचे थे प्रीति जिंटा गुस्से में वीरेंदर सहवाग के पास पहुंची। उन्होंने सहवाग से मैच में टीम की तकनीक और रणनीति को लेकर बेहद कड़े अंदाज और तल्ख शब्दों में आपत्ति जताई।’  राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स क पंजाब को अपने घर में 15 रन से हरा दिया। रॉयल्स की इस सीजन में यह चौथी जीत है और इसके सहारे वह अंक तालिका में सबसे निचले 8वें पायदान से उछलकर छठे पर आ गई है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने शुरूआत की। इस साझेदारी में बटलर अधिक आक्रामक रहे। दोनों के बीच दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 37 रन जोड़े। रहाणे सिर्फ 9 रन बनाकर ऐंड्रू टाय का शिकार बने। लेकिन बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी रही। पावरप्ले के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 63 रन था।

जोस बटलर ने सिर्फ 27 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। अपनी हाफ सेंचुरी में उन्होंने सात चौके और एक छ्क्का लगाया। हालांकि इसके बाद उनके रन बनाने की रफ्तार कम हो गयी। बटलर जहां पावरप्ले के दौरान 200 के करीब की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे इसके बाद उनका स्ट्राइक रेट काफी कम हो गया। उन्होंने कुल 58 गेंदों पर 82 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया।

पंजाब के लिए युवा आॅफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने शानदार बोलिंग की। जोस बटलर और संजू सैमसन की जोड़ी खतरनाक होती जा रही थी ऐसे में रहमान ने पहले सैमसन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने बटलर को भी आउट किया। वहीं ऐंड्रू टाय ने भी शानदार बोलिंग की। उन्होंने रॉयल्स के चार विकेट लिए। उन्होंने आखिरी ओवर में ही तीन विकेट लिए।

159 का लक्ष्य कोई ज्यादा नजर नहीं आता लेकिन विकेट कुछ धीमा खेल रहा था। इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं था। रहाणे ने दूसरा ही ओवर स्पिनर कृष्णप्पा गौतम से करवाने का फैसला किया। उन्होंने क्रिस गेल को एक के स्कोर पर स्टंप आउट करवाया। गेल आगे बढ़े और गौतम ने समझदारी दिखाते हुए गेंद को लेग स्टंप के बाहर फेंका। गेंद हालांकि वाइड हो गई लेकिन बटलर ने गिल्लियां बिखरने में देर नहीं की। इसी ओवर में गौतम ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन को बोल्ड कर दिया। करुण नायर भी ज्यादा नहीं टिक पाए और सिर्फ तीन रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जयदेव उनादकत को कैच थमा बैठे।