टेक्नो ‘फैंटम9’ ने रेडमीनोट 7, रियलमी 3 प्रो को पीछे छोड़ा

0
744

TIO, नई दिल्ली

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तेजी लाने के मकसद से हांग कांग स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी टेक्नो मोबाइल ने अब ‘फैंटम9’ को बाजार में उतारा है। फैंटम9 की कीमत 14,999 रुपये है। इस ब्रांड की कोर स्ट्रेंथ इसका कैमरा है।

टेक्नो फैंटम 9 में एक ट्रिपल रियर कैमरा है। इसके साथ ही सुपर क्वाड एलईडी फ्लैश है। इसमें 16एमपी का प्राइमरी सेंसर व 2 एमपी का डेप्थ सेंसर है और इसमें 8एमपी के अल्ट्रा वाइड लेंस है।

इसका आगे का कैमरा 32एमपी के हाई रिजोल्यूशन सेल्फी लेंस के साथ है, जो दूसरी पीढ़ी के कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।

इसमें सेल्फी स्नैपर को सपोर्ट करने वाले फीचर हैं, जिसमें एचडीआर, ब्यूटी, वाइड सेल्फी, एनीमोजी व नाइट एलगोरिदम 2.0 मौजूद है।

प्रदर्शन की बात करें तो टेक्नो फैंटम9 3,500 एमएएच बैटरी के साथ है और इसमें 12एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

यह एंड्रायड 9.0 पाई आधारित एचआईओएस 5.0 ओएस पर कार्य करता है और इसमें यूजर फ्रेंडली फींचर्स हैं। इसमें क्वीक, टूलबार, स्मार्ट पैनल व रिडिंग मोड शामिल हैं।

इसके प्रतिस्पर्धी फीचर व विशेषताएं टेक्नो फैंटम9 को मध्यम रेंज में रेडमीनोट 7 प्रो, रियल मी 3 प्रो व वीवो जेड1 प्रो के बीच बेस्टसेलर बनाती हैं।

इसका ट्रिपर रियर कैमरा, 32एमपी का सेल्फी कैमरा व फिंगर प्रिंट के प्रति रेस्पांसिव होना इसे एक बेहतरीन उत्पाद बनाता है।

इस उपकरण के साथ एक बार की स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी, 100 दिनों तक फ्री रिप्लेसमेंट व एक महीने की एक्सटेंडेड वारंटी है।