तेज प्रताप की सालियों ने द्वार छेकाई में मांगे एक करोड़, फिर 50 हजार में हुई फइनल

0
196

पटना। तेज प्रताप यादव की शादी संपन्न हो गई और अब उनकी दुल्हन ऐश्वर्या राय अपने ससुराल पहुंच गई हैं। शादी के लिए ससुराल पहुंचने पर दुल्हन ऐश्वर्या की बहनों ने तेजप्रताप से एक करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद काफी देर तक वर-वधु पक्ष में प्यार भरी नोंक-झोंक होती रही। ऐश्वर्या की बहनें अपने जीजाजी से द्वार छेकाई की रस्म के लिए पहले तो अपनी मांग दस लाख से शुरू की जो बाद में एक करोड़ पहुंच गई। वहीं, तेजप्रताप की ओर से कहा गया कि वो11 रुपये ले लें और बात मान जाएं फिर अंत में नेग की राशि 50 हजार रुपये पर फाइनल हुई।
Sharan Pratap’s seniors demanded one crore, then 50 thousand finals in the door
रविवार सुबह अपनी दुल्हन ऐश्वर्या राय को मायके से विदा कराकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव घोड़े पर सवार होकर घर लौटे। तेजप्रताप ने वधु ऐश्वर्या के साथ शनिवार को वेटेनरी कॉलेज में जयमाला की रस्म निभाई तो वहीं देर रात तीन बजे पांच, कौटिल्य मार्ग स्थित पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास पर सात फेरे व सात वचन लिए।

तेजप्रताप के ससुराल में शनिवार की देर रात्रि ही शादी कि विभिन्न रस्में गुरहती, सिंदूरदान व अन्य विधि-विधान संपन्न हुए। पूरी रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ ही सगे संबंधी एवं बराती भी मांगलिक कार्य में उपस्थित रहे। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय, मां पूर्णिमा राय व बहनें तथा वधू पक्ष के तमाम रिश्तेदार भी मांगलिक कार्य में शामिल हुए।

लालू ने बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंडप में समधी मिलन की रस्म निभाई और विवाह के पश्चात बेटे-बहू को हर-हर महादेव कहकर आशीर्वाद दिया। लालू ने अपनी बहू को गिफ्ट भी दिया। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी पूरी रात पिता के साथ रहे और पिता की सेहत के बारे में पूछते रहे।