मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेताओं उद्धव और राज ठाकरे को साथ लाने के लिए एक युवक रविवार को एक फ्लाईओवर पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। यवतमाल निवासी श्याम गायकवाड़ रविवार को दादर टीटी के नाना संकेरसेट फ्लाइओवर पर चढ़ा और धमकी देने लगा कि अगर उद्धव और राज ठाकरे अपने मतभेदों को भुलाकर साथ नहीं आते हैं तो वह कूदकर अपनी जान दे देगा।
Thakarey brothers brought together youths on the bridge, said – no one will give it
दोपहर बाद श्याम सीढ़ियों के सहारे चढ़ा। ऊपर पहुंचने के बाद उसने बाल ठाकरे और क्षत्रपति शिवाजी की तस्वीरें लगाने के बाद अपने गले में एक भगवा गमछा लपेट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही माटुंगा पुलिस स्टेशन के एसिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर जयवंत दांबले मौके पर 3 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे गए।
उतारने की कोशिश हुई तो और ऊपर चढ़ गया
जयवंत ने बताया, ‘श्याम ने हमारे ऊपर कुछ पर्चे फेंके। हमने उसका फोन नंबर पूछा और उसे फोन पर मनाकर नीचे उतारने की कोशिश लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। उसके पर्चों में लिखा था कि बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे और उनके बेटे उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के हित में एकसाथ आ जाना चाहिए।’ जैसे ही पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड के लोगों ने ऊपर चढ़ने की कोशिश की वह और ऊंचाई पर चढ़ गया।
दादर फायर स्टेशन के स्टेशन आॅफिसर संतोश इंगोले ने कहा, ‘हमें 3:30 बजे सूचना मिली तो हमने दो गाड़ियां भेजीं, जिनमें सीढ़ियां मौजूद थीं। जब हम वहां पहुंचे तो उसने कहा कि वह राज और उद्धव ठाकरे से बात करना चाहता है, मैंने उसे भरोसा दिलाया कि मैं उसे दोनों लोगों से मिलवा दूंगा। हमने नीचे तैयारी कर रखी थी कि अगर वह कूदे तो उसे बचाया जा सके। हमने ऐंबुलेंस और स्ट्रेचर भी बुला लिया था।’
पुलिस ने उद्धव ठाकरे बनकर की मनाने की कोशिश
इंगोले ने बताया कि जब लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट से काम नहीं चला तो हमने उसे फोन किया और उद्धव ठाकरे होने का नाटक करते हुए उसे उद्धव के बंगले पर बुलाया। इस बीच वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। कई लोगों ने भी उसे कहा कि वे उसे राज ठाकरे से मिलवा देंगे। दोनों तरफ से फायर ब्रिगेड ने सीढ़ियां लगा दी थीं।
आखिरकार गर्मी से परेशान होकर श्याम ने उतरने का फैसला किया और 5 बजकर 5 मिनट पर नीचे उतर आया। उसने कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों भाइयों के आपस में लड़ने के कारण महाराष्ट्र के लोगों का नुकसान हो रहा है।’ नीचे आने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई। दांबले ने कहा, ‘श्याम मानसिक रूप से बीमार लगता है। हमने उसके गांव पाटिल की पुलिस को सूचना दी और उसके रिश्तेदारों का इंतजार हो रहा है। हम उसे उसके रिश्तेदारों को सौंप देंगे।’