थरूर का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- कहते हैं मैं पाकिस्तान चला जाऊ

0
137

तिरुवनंतपुरम। ‘हिंदू पाकिस्तान’ टिप्पणी को लेकर विवादों में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे थे कि मैं पाकिस्तान चला जाऊं लेकिन उन्हें यह तय करने अधिकार किसने दे दिया कि मैं उनकी तरह से हिंदू नहीं हूं। क्या मुझे देश में रहने का अधिकार नहीं है क्या वे लोग हिंदुत्व के अंदर तालिबान की शुरूआत नहीं कर रहे हैं
haroor’s tart attack on BJP, said- I would go to Pakistan
इससे पहले सांसद शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के कार्यकतार्ओं ने काले झंडे दिखाए। पुलिस ने बताया कि थरूर एक समारोह को संबोधित करने के लिए तिरूवनंतपुरम के पहुंचे थे, तभी बीजेपी कार्यकतार्ओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाए। पचल्लूर में कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। पुलिस ने कहा कि उसने सुनिश्चित किया कि कोई भी प्रदर्शनकारी थरूर के पास न जा पाएं। पुलिस ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

बता दें, सोमवार को थरूर के निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनंतपुरम स्थित उनके आॅफिस में कुछ उपद्रवियों ने सोमवार को जमकर तोड़फोड़ की। यही नहीं, नाराज लोगों ने उनके कार्यालय की दीवारों पर ब्लैक आॅइल भी फेंका। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों का हाथ है। शशि थरूर ने कहा, ‘लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं लेकिन आप उन्हें डराकर दूर भगा देते हैं। क्या यही हम अपने देश में चाहते हैं यह बात मैं एक सांसद के नाते नहीं बल्कि एक आम नागरिक होने के रूप में पूछ रहा हूं। जहां तक मैं जानता हूं कि यह हिंदुत्व नहीं है।’

शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने तिरुवनंतपुरम स्थित मेरे आॅफिस में तोड़फोड़ की। उन्होंने दरवाजों, दीवारों और गेट पर ब्लैक इंजन आॅइल फेंक दिया। मुझसे मिलने पहुंचे लोगों को धमकाकर भगा दिया। यही नहीं, इन लोगों ने आॅफिस में भड़काऊ बैनर लगाए। इन बैनर्स में नारे लिखकर मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया था।’