नई दिल्ली। वामपंथी विचारधारा से जुड़े ऐक्टिविस्टों की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने बैकफुट पर न जाने का संकेत दिया है। माओवादियों को समर्थन करने के आरोप में अरेस्ट ऐक्टिविस्टों की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी चीफ अमित शाह ने कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के खिलाफ कैंपेन का संकेत दिया है। शाह ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कहा है कि वे वोट बैंक की राजनीति के तहत ‘अर्बन नक्सलियों’ को समर्थन दे रहे हैं।
The BJP gave a signal to not be behind the arrest of activists, Shah appreciated the Maharashtra government
पार्टी की मीटिंग को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक नई राजनीतिक बहस छेड़ते हुए बीजेपी को राष्ट्रवादी पार्टी करार दिया और कहा कि हम मेकिंग इंडिया में जुटे हैं, जबकि कांग्रेस की सोच ब्रेकिंग इंडिया के साथ है। शाह ने अपने इस भाषण से आगामी लोकसभा चुनाव की थीम भी तय कर दी। शाह ने इस मौके पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी तारीफ की। शाह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब माओवादी ‘शुभचिंतकों’ की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के साथ ही कोर्ट ने भी तीखी टिप्पणियां की हैं।
शाह ने अर्बन नक्सलियों को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘नक्सलियों की बात करें तो दिन लोगों को पीएम की हत्या की साजिश रच रहे माओवादियों की मदद करने और हथियारों की खरीद में सहायता करने जैसे आरोपों में अरेस्ट किया गया है, उनका बचाव किया जा रहा है। विपक्ष बेशर्मी के साथ उनके साथ खड़ा है, जो लोग देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।’ फडणवीस सरकार की पीठ थपथपाते हुए शाह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बधाई दी जानी चाहिए कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती देते हुए यह कार्रवाई की।