TIO सतना
मध्य प्रदेश के विंध्य और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में आतंक का पर्याय बने डकैत (dacoit)बबली कोल(babli kol gang) औऱ उसके एक साथी लवकेश की लाश सतना के जंगल से बरामद कर ली गयीं हैं. सतना पुलिस ने इसे मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया है.आज सुबह पुलिस ने सतना में लेदरी के जंगल से दोनों लाशें बरामद कीं. बबली की गिरफ्तारी पर 7 लाख और लवकेश पर 1 लाख 80 हज़ार रुपए का इनाम घोषित था.
रविवार देर रात बबली कोल के गैंगवार में मारे जाने की ख़बर आयी थी. पहले ख़बर आयी थी कि फिरौती की रकम बंटवारे पर गिरोह में झगड़ा हुआ और फिर गैंगवार में बबली को उसके साथी लोली कोल ने गोली मार दी. लेकिन अब पुलिस ने बबली और उसके साथी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया है.