मुरैना। टिकट मिलने के बाद अधिकतर प्रत्याशी अपना नामांकन जमा करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाते हैं और उसी में अपना नामांकन जमा करते हैं। वहीं इस बार इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव प्रत्याशियों ने किया है। क्योंकि भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को घोषित करने में देरी कर रही हैं।
The claimants did not get the ticket, the auspicious time for depositing the nomination was done by the priests.
ऐसे में टिकट के दावेदार पहले से ही नामांकन जमा करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलने के लिए पंडितों की मदद ले रहे हैं। जिससे टिकट मिले, वैसे ही वे अपने नामांकन को जमा कर दें। उल्लेखनीय है कि 2 नवंबर से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। चूंकि अभी चार दिन बचे हैं। अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
भाजपा व कांग्रेस के टिकट दावेदार दिल्ली व भोपाल में हैं, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों व खास लोगों से कह दिया है कि वे पंडित से बात कर शुभ मुहूर्त निकलवा लें। साथ ही एक नहीं, वे नामांकन जमा करने के अंतिम दिन तक की तारीखों में दो से तीन मुहूर्त निकलवा लें, क्योंकि पार्टी पता नहीं कब टिकट फायनल कर दें।
पहले भी मुहूर्त देखकर जमा किया नामांकन फॉर्म
पिछले विधानसभा चुनाव में जौरा विधायक सूबेदार सिंह ने टिकट मिलने के दो दिन बाद यानी 8 नवंबर को शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन जमा किया था। हालांकि सूबेदार सिंह चुनाव जीत गए थे, लेकिन इसी तरह सबलगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश चौधरी ने शुभ मुहूर्त के मुताबिक 1 नवंबर को नामांकन फार्म जमा किया था, लेकिन वे हार गए थे। यानी शुभ मुहूर्त में नामांकन जमा करने के बाद भी गारंटी नहीं है कि कोई प्रत्याशी चुनाव में सफल हो ही जाएगा।