गौ हत्या का था शक इसलिए भीड़ ने युवक की कर दी हत्या

0
514

भोपाल : मध्य प्रदेश के सतना में कुछ ग्रामीणों ने कथित रूप से एक शख्स को इसलिये पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकि उनको उस पर गोकशी का शक था. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक घटना 17 मई की थी. कुछ ग्रामीणों ने पास से गुजर रहे कुछ लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
The cow was murdered because the mob killed the young man
उनको शक था कि इन लोगों ने गोकशी की है. इस मारपीट में मौके पर ही रियाज (45) नाम के शख्स की मौत हो गई और उनके दोस्त शकील (33) को गंभीर चोटे आई हैं. मारपीट देख पीड़ितों के बाकी साथी वहां से भाग गये.

घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह घटना इस समय सामने आई है जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के दौरे में हैं और उन्हें सतना भी जाना है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के पास एक पैकेट के अंदर से भैंस का मांस हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि चारों आरोपियों के नाम पवन सिंह गौड़, विनय सिंह गौड़, फूल सिंह गौड़ और नारायण सिंह गौड़ हैं. वहीं घटनास्थल पर कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट अरविंद तिवारी पहुंच गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.