भोपाल
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच कर्जमाफी पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा हैे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कर्जमाफी के प्रमाण के रूप में सौंपे गए दस्तावेजों के बाद कांग्रेस ने सूची जारी कर दावा किया कि शिवराज के भाई का भी कर्जमाफ हुआ है, जबकि वे बोल रहे हैं कि कर्जमाफी नहीं हुईे यही बात राहुल गाँधी ने भी एक सभा में कहीे जिसके बाद अब शिवराज सिंह भी आक्रामक हो गए हैं और उन्होंने प्रेस वार्ता कर साफ किया है कि उनके भाई का कर्ज माफ नहीं हुआ, क्यूंकि उन्होंने कर्जमाफी के लिए आवेदन ही नहीं किया,
रोहित सिंह चौहान आयकरदाता हैे इस दौरान शिवराज ने राहुल गाँधी, कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और किसानों को धोखा देने का आरोप लगायो ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का कर्जा माफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा मेरे भाई रोहित चौहान के कर्ज माफी के राहुल ने प्रमाणपत्र दिखाया, जबकि रोहित ने कर्जमाफी का आवेदन ही नही भरा, मेरा भाई आयकर दाता है, फिर कमलनाथ इतनी दया क्यों दिखा रहे हैं।
शिवराज ने कहा कटघरे मे खड़ा करने के लिए रातों रात षडयंत्र रचा गया, लेकिन हड़बड़ी में कांग्रेस गड़बड़ी कर गईे शिवराज ने कहा कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया है। जब तक बैंक नोड्यूज नही देगा तबतक कर्ज माफ नही हो सकता। उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो लिस्ट दी है उसमे कई गलतियां हैें दो लाख से अधिक तक के कर्जदार किसानों का पैसा कौन जमा करेगो वहीं उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाँधी अंग्रेजी बोलकर किसानों को बेवकूफ बना रहे हैं, राहुल बता रहे कि सूची में आईएफएससी नंबर दिया हैे यह आईएफएससी क्या होता है, किसानों का क्या मूर्ख समझते हैं, यह तो बैंक का कोड होता हैे अंग्रेजी बोलकर किसानों के साथ मजाक कर रहे हैें ।
बादाम-च्यवनप्राश कांग्रेस को भेजेंगे
कांग्रेस ने बुधवार को बादाम, आईड्रॉप, च्यवनप्राश शिवराज के बंगले पर जाकर दिया थो इस पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने भी तीनों सामग्री कांग्रेस को भेजने की बात कही, उन्होंने अपने नेताओं को निर्देश दिए कि बादाम, आईड्रॉप, च्यवनप्राश कांग्रेस को भेजें ताकि वो ऐसे कर्जमाफी ना करे जिसने कर्जमाफी का आवेदन ही नहीं किया हो, उसका भी कर्ज माफ हो जाए।