किसानों के आंदोलन से जन-जीवन पर पड़ा असर, बढ़ गए सब्जियों के दाम

0
344

नई दिल्ली। देशभर के किसान केंद्र सरकार की खेती से जुड़ी नीतियों का विरोध कर रहे हैं, इसके लिए हो रह ‘किसान अवकाश’ आंदोलन का दिल्ली पर भी असर पड़ रहा है। प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में सब्जियों-फलों के रेट बढ़ रहे हैं, जिससे सब्जी बेचनेवाले और खरीदनेवाले दोनों ही परेशान हैं।
The effect of the farmers’ campaign on the impact of life, increased prices of vegetables
ओखला सब्जीमंडी में सब्जी बेचनेवालों ने इसकी जानकारी दी। प्रदर्शन मुख्य तौर पर हरियाणा में हो रहा है, वहां के 6800 गांव इसमें हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम सहित कई जिलों में प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। महाराष्ट्र का पुणे और पंजाब राज्य भी इस आंदोलन से अछूता नहीं है।