भोपाल में फिर लौटा कंटेनमेंट जोन का दौर

0
208

TIO BHOPAL

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है। 24 घंटे में इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले। इन्हीं चार शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं और यही प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट हैं। ग्वालियर में जज भी पॉजिटिव आए हैं। भोपाल में 27 बच्चे संक्रमित मिले हैं। उज्जैन में 93 और रतलाम में 44 मरीज आए हैं।

भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व सांसद ने बताया कि उनको गले मे खरास और एक दिन हल्की सी खांसी आई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह होम आइसोलेशन में है। संजर पहली लहर में सितंबर 2020 में संक्रमित हो चुके हैं। तब उनको लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा था। वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। भोपाल में कोलार हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां 210 संक्रमित मिले हैं। गोविंदपुरा में 112 ओर बैरागढ़ में 56 मरीज मिले हैं।

राजधानी में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो रहा है। 4 दिन में 15 सौ से ज्यादा केस आ चुके हैं। ऐसे में कंटेनमेंट का दौर फिर लौट आया है। सबसे बड़े हॉट स्पॉट में 17 माइक्रो कंटेनमेंट बन चुके हैं, जबकि TT नगर, सिटी और गोविंदपुरा में भी घरों के आसपास बैरिकेडिंग की गई है। कुछ इलाकों में कई घरों में पॉजिटिव केस आए हैं। ऐसे में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी है, ताकि संक्रमित न तो घरों से बाहर निकल सके और न ही उनके घर कोई आ-जा सके।

माइक्रो कंटेनमेंट उन इलाकों में बनाए जा रहे हैं, जहां लाइन से 2-3 घरों में पॉजिटिव केस हैं। इसमें घरों के आसपास बेरिकेडिंग की गई है। स्वास्थ्य और प्रशासनिक टीमें यहां पहुंचकर संक्रमितों का हाल-चाल जान रही है।

कोलार में खतरा बढ़ा

भोपाल में एक्टिव केस बढ़कर 1500 के पार हो गए हैं। इनमें से 40% से अधिक मामले कोलार इलाके के हैं। रोज आने वाली लिस्ट में करीब आधे संक्रमित कोलार के इलाकों से ही हैं। इसलिए यहां सबसे ज्यादा कंटेनमेंट बनाने की नौबत बन रही है।

गोविंदपुरा और बैरागढ़ भी हॉट स्पॉट

इसके अलावा गोविंदपुरा और बैरागढ़ भी बड़े हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। यहां 200 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। कुछ जगह माइक्रो कंटेनमेंट बना दिए गए हैं। सोमवार को 10 से ज्यादा कंटेनमेंट और बनेंगे।

कंटेनमेंट एरिये को लेकर निर्देश

  • एक ही लाइन में 2 से 3 घरों में यदि संक्रमित हैं तो माइक्रो कंटेनमेंट बनाए जाएंगे।
  • संक्रमित के घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। उन्हें होम क्वारेंटाइन रहना होगा।
  • घर में बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक रहेगी।
  • यदि कॉलोनी या इलाके में अधिक संक्रमित मिलते हैं, तो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे।

आज CM करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे कोरोना को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में मंत्री, सभी कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी, प्रभारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें प्रदेश स्तर पर बढ़ते संक्रमण की समीक्षा की जाएगी।