लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में हलाला का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला को जब शादी के दो साल बाद भी बच्चे नहीं हुए तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और इसके बाद उसने अपने पिता के साथ उसका हलाला करा दिया.
The first husband gave divorce, then married to the father-in-law, now the pressure of putting the marriage to brother, the woman reached the police station
यानी ससुर ने बहू के साथ एक रात के लिए शादी की. ससुर ने अगली सुबह बहू को तलाक दे दिया. इसके बाद पति ने दोबारा शादी कर ली. हालांकि इसके बाद भी जब महिला को बच्चा नहीं हुआ तो उसने दोबारा उसे तलाक दे दिया. अब शख्स महिला का दोबारा हलाला कराना चाहता है. चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपने ही भाई से पत्नी की एक रात के लिए शादी कराना चाहता है. महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है.
हलाला के बाद पहले महिला अपने ससुर की बीवी बनी और पति की मां बन गई. अब देवर से शादी से करेगी तो पति की भाभी बन जाएगी. जिसका विरोध किया है. पीड़ित महिला का कहना है कि अब तीन तलाक पर बैन लग चुका है. हम चाहते हैं कि इस पर भी बैन लगे. हलाला जैसी चीज बहुत खराब है. ये नहीं होना चाहिए.
ये शरियत की आड़ में हम औरतों के साथ बहुत बुरा कर रहे हैं. दूसरी तरफ, मामला सामने आने के बाद सामाजिक कार्यकतार्ओं और उलेमा ने इसका विरोध किया है. उलेमा कहते हैं कि ये गैर इस्लामी है और मामला रेप का है. ऐसे में ससुर और पति दोनों के खिलाफ रेप का केस दर्ज होना चाहिए. आपको बता दें कि हलाला का मामला सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के पास है. तमाम मुस्लिम महिलाएं भी इसके खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं.