आफत बनी पहली बारिश, घरों में घुसा पानी, सड़कें बनी तालाब

0
420

श्योपुर। मध्यप्रदेश में पहली बारिश ही अवाम के लिए आफत बन गयी, चारो तरफ बस पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है, सड़कें, नालियां यहां तक कि घरों में भी बारिश का पानी डेरा डाल दिया है। जल निकासी नहीं होने के चलते लोग घर छोड़कर दूर कहीं सूखा स्थान देखकर रात गुजार रहे हैं। वहीं जल में गृहस्थी का सारा सामान जला जा रहा है।
The first rain affected, the water entered into the houses, the paved roads
दरअसल, तेज बारिश के चलते सोइकला क्षेत्र के एक गांव में नाला भर जाने की वजह से घरों में पानी भर गया है, जिससे रहवासियों का अनाज समेत अन्य सामान भीग गया। ग्रामीणों ने सरपंच पर नाला बंद करने का आरोप लगाते हुए स्टेट हाइवे को जाम कर दिया।

श्योपुर से 12 किमी दूर सोई गांव के नयापुरा चौराहे पर आधे घंटे तक हुई बारिश का पानी गांव के कच्चे घरों में भर गया, जिससे घरो में रखा अनाज सहित गृहस्थी का अन्य सामान भीग गया। वहीं कच्चे घरों के जमींदोज होने का खतरा भी मंडराने लगा है। जिससे नाराज लोगों ने श्योपुर-पाली स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। जिससे कई वाहन घंटे भर वहां फंसे रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

वहीं पहली बारिश में जलमग्न हुए घरों के रहवासियों ने गांव के सरपंच पर गांव का नाला बंद करने का आरोप लगाया तो सरपंच वहां से नदारद हो गया। देहात थाना प्रभारी पीएस यादव ने कहा कि पुलिस पानी निकलवाने और ग्रामीणों की सुरक्षा का इंतजाम करने में जुट गयी है।