भारत की जीत के ये पांच खिलाड़ी रहे हीरो, रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया

0
275

नई दिल्ली

भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए विश्व कप के 22वें मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में सातवीं बार धुल चटा दी। भारतीय खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के आगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने घुटने टेक दिए

इन पांच भारतीयों ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, इनके दम से ही मिली पाकिस्तान पर सातवीं जीत
विश्व कप में अपने विजय रथ के अभियान को बरकरार रखा। पाकिस्तान पर मिली जीत में इन पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, आइए जानते हैं कि कौन हैं टीम इंडिया की जीत के पांच हीरो. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई। पाकिस्तानी पेस तिकड़ी की रोहित के बल्लेबाजी के आगे एक नहीं चली, हिटमैन रोहित ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया और मात्र 113 गेंदों 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहित ने अपने ओपनिंग जोड़ीदार केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े फिर विराट कोहली के साथ 98 रन की साझेदारी की, रोहित की शतकीय पारी ने टीम इंडिया के लिए बड़े स्कोर की नींव तैयार की। शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करने आए केएल राहुल ने जबरदस्त टेंपरामेंट दिखाते हुए रोहित के साथ मिलकर सधी हुई शुरूआत की।

राहुल ने 57 रन की बहुमूल्य पारी खेली और टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को शुरू से ही खेल में आगे बनाए रखा। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 77 रन की जोरदार पारी खेली, विराट के इस 77 रन ने टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर के 11 हजार रन भी पूरे किए। केएल राहुल के आउट होने के बाद कोहली ने रोहित के साथ मिलकर 98 रन जोड़े, हार्दिक पांड्या के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर बोर्ड को तेजी से चलाया। विजय शंकर बल्लेबाजी में असरदार साबित नहीं हुए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

विजय ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी, भुवनेश्वर के चोट की वजह से बाहर जाने के बाद शंकर को गेंद मिली और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को पवेलियन की राह दिखा दी। मैच में विजय ने बल्लेबाजी में 15 रन, गेंदबाजी में 2 विकेट और फील्डिंग में 1 कैच पकड़कर 3-डी प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

विजय ने 5.2 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। चाइनामैन कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब नचाया। कुलदीप ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 1 मेडेन के साथ 32 रन देकर 2 अहम विकेट झटके। कुलदीप ने पहले बाबर (48) को बोल्ड किया और फिर फखर (62) को कैच करवाया।