पूर्व विस अध्यक्ष की वहु पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, चेहरे और हाथ में आई चोट

0
463

रीवा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और दिग्गज कांग्रेस नेता स्व. श्रीनिवास तिवारी की पौत्रवधू और सिरमौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विवेक तिवारी बबला की पत्नी अरुणा तिवारी पर शाम को जानलेवा हमला किया गया, हमले में उनके चेहरे और हाथ में हलकी चोटें आई हैं, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया तथा मामले की शिकायत सीएसपी शिवेंद्र सिंह से की गई। फिलहाल पुलिस के द्वरा जांच की जा रही है।
The former Wish President was attacked by unknown people on the attack, face and hand injury
बताया गया की अरुणा तिवारी शनिवार की शाम अमहिया स्थित आवास से अपने भाई के साथ गंगेव जा रही थीं, तभी रतहरा में गाड़ी रोककर उनके भाई कुछ सामान लेने चले गए और अरुणा अकेली गाड़ी में थीें तभी कुछ बाइक सवारों के द्वारा गाड़ी में बेसबॉल डंडों से हमला कर दिया गया और गाड़ी के कांच टूट गए। इसी बीच अरुणा ने आवाज लगाई और उनके भाई के वहां पहुंचने के बाद बदमाश वहां से भाग गए।

सुरक्षा को लेकर एसपी को लिखा था पत्र
कांग्रेस नेता विवेक तिवारी बबला ने बताया की एक दिन पूर्व रीवा एसपी को जान माल की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा गया था। जानकारी के मुताबिक यह मामला परिवारिक विवाद के रूप में नजर आ रहा है। दरअसल, गंगेव स्थति श्रीयुत महाविद्यालय के मालिकाना हक को लेकर परिवार में विवाद है।

पारिवारिक विवाद
विवेक तिवारी ने बताया की श्रीयुत महाविद्याल पर परिवार के लोगों के द्वारा हक जताया जा रहा है, जबकि दादा ने स्वर्गवास के पहले की वसीयत में अरुणा का नाम लिखा था और यही बात परिवार के लोगों को नागवार गुजर रही है। आपको बता दें, कि अरुणा तिवारी को प.श्रीनिवास तिवारी के स्वर्गवास के बाद श्रीयुत शिक्षा समिति गंगेव का अध्यक्ष बनाया गया था और विवेक तिवारी बबला के अनुसार हमले के पीछे की यही मुख्य जड़ है।