महाकाल की नगरी में पत्रकारों का जमावड़ा

0
351

TIO UJJAIN

शनिवार का दिन महाकाल की नगरी उज्जैन में था । प्रेस क्लब ने मालवा पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया था । इसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर मेरा भी जाना हुआ । देश के सर्वाधिक यशस्वी संपादक राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर ,व्यंग्यकार शरद जोशी,प्रभाष जोशी,कवि प्रदीप, प्रख्यात शास्त्रीय गायक कुमार गंधर्व जैसी विभूतियां इसी इलाके की देन हैं ।
वैचारिक सत्र का विषय था , सीमा लांघती पत्रकारिता और लक्ष्मण रेखा । आयोजन में प्रखर पत्रकार और ओजस्वी वक्ता तथा मेरे छोटे भाई डॉक्टर राकेश पाठक, हरिभूमि के प्रधान संपादक और विचारक साथी हिमांशु द्विवेदी भी इसी विषय पर विचार प्रकट करने के लिए साथ थे । पत्रकारिता को कटघरे में खड़ा करने के लिए सियासी पक्ष से मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, विधायक पारस जैन और महेश परमार भी मौजूद थे । प्रेस क्लब की ओर से विशाल हाड़ा और हर्ष जायसवाल इस आयोजन के सूत्रधार थे । बड़ी संख्या में आस पास के जिलों से आए पत्रकार भी इसमें शिरकत करने पहुंचे थे । संचालन कर रहे दिनेश जी ने तो अपने कौशल से लोगों को बांध कर रखा ।