क्वाड्रिसाइकल कार को सरकार ने दी मंजूरी, अब नैनों से भी छोटी कार दिखेगी सड़कों पर

0
268

नई दिल्ली। सरकार ने देश में पहली बार 4 पहियों वाली क्वाड्रिसाइकल (एक तरह की कार) के निजी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने इसके बारे में नोटिफिकेशन भी जारी किया है। क्वाड्रिसाइकल एक नए सेगमेंट का वीइकल है। इसकी कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारत में इसकी एक निर्माता आॅटोमोबाइल कंपनी बजाज आॅटो ने इसके ग्रीन कार होने का दावा भी किया है। यह मार्केट में मौजूद किसी भी अन्य कार के मुकाबले 37 फीसदी हल्की है, जिस वजह से फ्यूल बचाती है।
The government approved the quadricaic car, now a small car from Nano will be seen on the streets
क्वाड्रिसाइकल एक यूरोपियन कैटिगरी है। इस कैटिगरी के वाहन माइक्रो कार कहलाते हैं। गौरतलब है कि बजाज आॅटो ने अपनी क्वाड्रिसाइकल (क्यूट) को 2012 के दिल्ली आॅटो शो में आरई60 के नाम से पेश किया था। तब भारत में क्वाड्रिसाइकल कैटिगरी को मंजूरी नहीं होने के कारण इसे मार्केट में नहीं लाया जा सका था।

एक्सप्रेसवे पर नहीं चल पाएगी
ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के मुताबिक, क्वाड्रिसाइकल कैटिगरी के वीइकल एक्सप्रेसवे पर नहीं चल पाएंगे। चार या उससे ज्यादा लेन वाले हाइवे पर भी इन्हें 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा रफ्तार पर नहीं चलाया जा सकेगा। शहरों में इसकी अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा तय की गई है। हालांकि इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है।