हैदराबाद
आॅल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और हैदराबाद से चौथी बार सांसद चुने गए असदुद्दीन औवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 300 सीट जीतने के बावजूद उनकी मनमानी नहीं चल सकेगी। हम यहां बराबर के शहरी हैं किराएदार नहीं हिस्सेदार रहेंगे। हैदराबाद में मक्का मस्जिद पर लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम 300 सीट जीत के हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे तो नहीं हो पाएगा। वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा। मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा।
हिंदुस्तान को आबाद रखना है। हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं। किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे।’ हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘मुस्लिमों को देश का किराएदार नहीं समझा जाना चाहिए। वह भारत के हिस्सेदार हैं। वह इस देश में बराबरी के नागरिक हैं और उन्हें संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता।’ 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं एनडीए के खाते में 352 सीटें आई हैं। वहीं कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिली है। यूपीए गठबंधन को 92 सीटें मिली हैं। एआईएमआईएम को दो लोकसभा सीटें मिली है।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि देश को भाजपा के सत्ता में दोबारा आने पर चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि संविधान हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। उन्होंने कहा, ‘भारत का कानून और संविधान हमें अपने धर्म का पालन करने की अनुमति देते हैं। यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर जा सकते हैं तो आप भी गर्व से मस्जिद जा सकते हैं।’