70 साल पुराने बरगद की जगह होना था भूमिपूजर, बचाने सड़कों पर उतर आए लोग

0
326

अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के वास्त्रपुर इलाके में रविवार को बड़ी संख्या स्थानीय लोग और दुकानदार एक 70 साल पुराने बरगद के पेड़ को बचाने के लिए सड़कों पर उतर आए। दरअसल, जिस स्थान पर बरगद का पेड़ है वहां पर भूमिपूजन का आयोजन होना था। इसी को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम के कर्मचारी वहां पर पहुंचे और बरगद के डालियों की छंटाई करने लगे जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया।
The landowner was to be replaced by 70-year-old banyan, people who came to the rescue roads
स्थानीय निवासी जुगल भट्ट ने बताया, ‘ हमने सोचा कि नगर निगम के कर्मचारी पेड़ को उखाड़ने पहुंचे हैं क्योंकि बरगद का यह पेड़ वस्त्रपुर फ्लाइओवर के नीचे सड़क से सटकर है।’ कुछ मजदूरों ने जब बरगद की डालियों को छांटना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने मजदूरों को कहा कि वे यहां से चले जाएं। इसके बाद स्थानीय लोग विरोध-प्रदर्शन करने लगे।

इससे पहले मार्च महीने में जब नगर निगम के लोग इस पेड़ को उखाड़ने पहुंचे थे तो इसी तरह के दो विरोध प्रदर्शन हुए थे। वस्त्रपुर गाम के निवासी सतीश पंचेल ने कहा, ‘आज भी इस पेड़ पर तोतों की बड़ी संख्या है। इसके अलावा अन्य चिड़िया और चमगादड़ भी इस बरगद के पेड़ पर अपना आशियाना बनाए हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस पेड़ के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और इसे काटने नहीं देंगे।’ उधर, नगर निगम के वेस्ट जोन के अधिकारियों ने कहा कि उनका इस पेड़ को काटने का कोई इरादा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने केवल उसकी कुछ डालियों को काटा है ताकि भूमिपूजन के लिए हवन किया जा सके। हालांकि स्थानीय लोगों को भ्रम हो गया।’