सीएम को चेहरा दिखाने में लगे हैं नेता, संगठन के काम ठप, मप्र से लौटकर रामलाल ने तैयार की रिपोर्ट

0
823

भोपाल। मप्र भाजपा संगठन की नब्ज टटोलकर दिल्ली लौटे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल इस बार संगठनात्मक गतिविधियों से संतुष्ट नहीं दिखे। प्रवास के दौरान उन्होंने माना कि ज्यादातर नेता मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा में है। वे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौपें जाने वाली रिपोर्ट में भी इसका उल्लेख करने जा रहे हैं कि मप्र में ज्यादातर नेता संगठन की गतिविधियों में शामिल होने की वजाए मु यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर सीएम को चेहरा दिखाने में लगे हुए हैं।
The leader is busy showing the face of the CM, the organization’s work stalled, reports from Ramlal prepared by returning from MP
रामलाल की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मप्र प्रवास की तैयारी करेंगे। यहां वे सभी समिति पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे और समितियों के कामकाज का हिसाब लेंगे। बताया गया कि पिछले ह ते हुई बैठक में रामपाल सिर्फ अर्थ संग्रह समिति की तैयारियों, दृष्टि पत्र समिति व विधानसभा स मेलन समिति की गतिविधियों से संतुष्ठ दिखे थे।

इन समितियों के पदाधिकारी की उपस्थिति भी अपेक्षाकृत ज्यादा थी। रामलाल ने समन्वय समिति, 25 सितंबर महाकुंभ समिति, जन आशीर्वाद यात्रा समिति, राजनीतिक रणनीति, केंद्रीय नेताओं के प्रवास संंबंधी समेत करीब एक दर्जन समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा की थी। ज्यादातर समितियों के पदाधिकारियों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा में ज्यादा फोकस कर रहे हैं। क्योंकि समितियों का काम जनआशीर्वाद यात्रा से जुड़ा है। बैठक में ही उन्होंने समितियों से अपने काम तय समय पर करने को कहा था। राष्ट्रीय महामंत्री जल्द ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को रिपोर्ट सौंपने जा रहे हैं।

सीएम को चेहरा दिखा रहे नेता
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने समितियों का गठन किया है। इन समितियों में अलग-अलग पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है। साथ ही समितियों के काम तय किए हैं, जो निर्धारित समय सीमा में पूरा करना है। अभी तक की समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया है कि ज्यादातर समितियों के प्रभारी समिति के काम छोड़कर मु यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा पर फोकस कर रहे हैं।

यह बात अलग है कि इन नेताओं को जनआशीर्वाद यात्रा में कोई दायित्व नहीं सौंपा गया है। जनआशीर्वाद यात्रा के लिए संभागवार एवं जिलेवार टीम बनाई गई है। जो यात्रा का दायित्व संभालती है। बताया कि मु यमंत्री की यात्रा में साथ चलने वाले ज्यादातर नेता अगला चुनाव की तैयारी में है। यही वजह है कि वे ज्यादातर समय मु यमंत्री की यात्रा में दे रहे हैं।

अनिल जैन भी दे चुके हैं रिपोर्ट
रामलाल से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन भी पिछले महीने संगठन के कामकाज की समीक्षा करने आए थे। जैन भी समितियों को समय-सीमा में जि मेदारी पूरी करने को कहा था। बताया गया कि केंद्रीय भाजपा में अनिल जैन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेहद करीबी हैं। रामलाल और जैन की रिपोर्ट के आधार पर ही शाह मप्र प्रवास पर आएंगे।