रायसेन। जिले के मंडीदीप में दिल्ली के बुराड़ी जैसी घटना सामने आई है। जिसमें रहस्यमय तरीके से एक घर में चार लोगों की लाश मिली है। साथ ही घर का मुखिया गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिला है। इस रहस्यमय घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है, साथ ही गंभीर रुप से घायल पांचवें व्यक्ति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
The mysterious incident like a mess in Mandidep, the body of four people of the same family found in the house
जहां उसका इलाज चल रहा है। पड़ोसी के मुताबिक जिस घर में हादसा हुआ है वो बीते 24 घंटे से बंद था। जब किसी काम से उसने अपने पड़ोसी को अवाज लगाई तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दे दी।
मृतको गंभीर रुप से घायल व्यक्ति की पत्नी, सास और दो बच्चे शामिल बताएं जा रहे हैं, वहीं मृतक बच्चों में एक बारह दिन की नवजात है, तो वहीं दूसरे बच्चे के उम्र 11 साल है। हादसे से इलाके में दशहत का महौल बन गया है। वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है कि आखिर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत कैसे हुई।