ननि के दावों की खुली पोल: सड़क बनी स्वीमिंग पुल तो पानी में ही कुर्सी डालकर बैठ गए महापौर

0
414

भोपाल। बारिश होते ही नगरनिगम के तमाम दावे धरे के धरे रह गए। बारिश के चलते बेनजरी कॉलेज रोड स्वीमिंग पूल में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। ये हाल तब है, जब खुद महापौर आलोक शर्मा इलाके के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दे चुके थे। आलोक शर्मा ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया था, बल्कि निगम कर्मचारियों को भी जलभराव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिये थे, लेकिन निगम के बारिश के लिए पूरी तरह तैयार होने के दावों की हवा जरा देर में ही निकल गई।
The open pole of Nani’s claims: The road turned into a swimming pool, the chair sat in the water, the mayor
स्थानीय लोगों से किया गया वादा पूरा न कर पाने के बाद महापौर अलग ही अंदाज में दिखाई दिये। अपने कर्मचारियों पर बस न चलने पर वे खुद तालाब बनी बेनजीर कॉलेज रोड पर कुर्सी डालकर बैठ गए। इस दौरान उनके साथ निगम के अधिकारी एमपी सिंह भी दिखाई दिये। हालांकि महापौर के इस तरह सड़क के बीच बैठने के बाद भी जलभराव से जूझ रहे लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे सीधे महापौर के पास आकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग करते रहे।

महापौर का इस अंदाज में बारिश के पानी में बैठना जनसमस्या को दूर करने की कोशिश हो या पब्लिसिटी स्टंट, लेकिन जब बारिश तबाही मचा चुकी है उसके बाद इस कवायद या इस तमाशे से आम लोगों को कोई फायदा होने वाला नहीं, अगर बारिश से संबंधित निगम की तैयारियों के निरीक्षण के लिए भी इतनी ही तत्परता दिखाई जाती तो शायद ऐसी नौबत ही न आती।