इंदौर
इंदौर में किसी-किसी पुलिसवाले का रवैया नहीं बदला है. वो अब भी रात में ड्यूटी के दौरान सो रहे हैं. फरियादी अगर पहुंचे तो उसे सुबह आने के लिए कहा जा रहा है. कनाडिया थाने में बीती रात कुछ ऐसा ही हुआ.
इंदौर के कनाडिया थाने में सुबह-सुबह पुलिस वाले सोते मिले. यहां कनाडिया गांव का एक युवक थाने में रिपोर्ट लिखाने गया था. उसके घर चोरी हो गयी थी.
युवक चोरी की रिपोर्ट लिखाने गया था. उस वक़्त सुबह के करीब 7 बजे थे. युवक थाने पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाला सोता मिला. थाने की टेबल को ही बिस्तर बना रखा था. पुलिस वाला थाने की टेबल पर सो रहा था. युवक ने जब रिपोर्ट लिखने के लिए कहा तो नींद में ही पुलिस वाले ने कहा-सुबह 10 बजे के बाद आना. फरियादी को नींद में मशगूल पुलिस वाले ने लौटा दिया.