जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद अब सट्टा बाजार में भी भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया है। सट्टेबाजों की मानें तो राजस्थान में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस भारी पड़ रही है और उसे लगभग 128 सीटें मिलले की उम्मीद है। सट्टा बाजार के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हॉट फेवरिट है और उसे 128-130 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीजेपी 54-56 सीटें जीत सकती हैं।
The predictions of Rajasthan begin in the beginning;
सट्टेबाज कांग्रेस के 128 से अधिक सीटें लाने और बीजेपी के 54 से अधिक सीटें जीतने पर सट्टा लगवा रहे हैं। एक सट्टेबाज ने पहचान का खुलासा न करने की शर्त पर कहा, ‘अगर कोई व्यक्ति कहता है कि कांग्रेस 128 या उससे ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी और कांग्रेस 128 से कम सीटें पाती है तो उसे डबल पैसे मिलेंगे। वहीं अगर कांग्रेस 128 या उससे अधिक सीटें जीतती है तो उसके सारे पैसे चले जाएंगे।’ इसी तरह से अगर कोई कहता है बीजेपी 54 सीटें नहीं जीतेगी और बीजेपी 54 या उससे ज्यादा सीटें जीतती है तो वह हार जाएगा।
एक अन्य सट्टेबाज ने कहा, ‘जब तक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की थी, तब तक ज्यादा लोग नहीं आ रहे थे लेकिन सूची आने के बाद क्रिकेट से अधिक विधानसभा चुनाव पर सट्टा लग रहा है।’ सट्टा बाजार से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि शुरूआत से ही राजस्थान में कांग्रेस सबकी पसंदीदा बनी हुई है। शुरूआती दौर में कांग्रेस को 132-134 और बीजेपी को 50-52 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन प्रत्याशियों की सूची आने के बाद ट्रेंड में हल्का सा परिवर्तन हुआ है।