जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार, कर्नाटक चुनाव बीता, बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम

0
414

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की स्थिर कीमतों में फिर से इजाफा हो गया। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 74.80 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 66.14 प्रति लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 77.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 69.79 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 77.50 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 68.68 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में भी पेट्रोल डीजल की दरों में इजाफा हुआ और ये क्रमश: 82.65 रुपये प्रति लीटर और 70.43 रुपये प्रति लीटर हो गए।
The price of petrol and diesel has increased due to inflation, the Karnataka election passed
पेट्रोल-डीजल में ताजा वृद्धि को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो जाने से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, कर्नाटक में जारी चुनाव प्रचार के दौरान ही खबर आई थी कि सरकार के इशारे पर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में मार्केट के मुताबिक बदलाव करने से कदम पीछे खींच लिया था। लेकिन, अब चुनाव संपन्न होने के बाद फिर से इसे मार्केट के हवाले कर दिया गया।

बहरहाल, रविवार 13 मई को दिल्ली में डीजल 65.93 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 68.63 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 70.20 रुपये प्रति लीटर जबकि चेन्नै में 69.56 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह दिल्ली में पेट्रोल 74.63 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.32 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 82.48 रुपये प्रति लीटर जबकि चेन्नै में 77.43 रुपये प्रति लीटर था।

ध्यान रहे कि साल 2010 तक सरकार देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती थी। उसके बाद यह काम तेल कंपनियों पर छोड़ दिया गया और तेल कंपनियां हर पखवाड़े पेट्रोल-डीजल के दाम बाजार कीमत के आधार पर तय करने लगीं। लेकिन, पिछले साल 16 जून से तेल कंपनियों ने पखवाड़े की जगह प्रति दिन तेल की कीमतों में बाजार आधारित बदलाव करने लगीं।