धर्मशाला
ताइवान के बौद्धभिक्षु दलाईलामा की विशेष पूजा करेंगे। इसके लिए ताइवान से करीब 600 भिक्षु सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में धर्मशाला-मैक्लोडगंज पहुंचेंगे। यहां वे 13 दिन रुकेंगे। इस दौरान दलाईलामा के पूजा कार्यक्रम में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार जिस ताइवान पर चीन अपनी स्वायत्तता मानता है, उस देश के 600 बौद्ध भिक्षु 24 सितंबर से छह अक्तूबर तक मैक्लोडगंज में धर्मगुरु दलाईलामा की पूजा करेंगे।
इसके लिए बौद्ध भिक्षुओं ने पर्यटन निगम के होटलों सहित अन्य निजी होटलों की एडवांस बुकिंग भी करवा ली है। ताईवान के बौद्ध भिक्षुओं ने 24 सितंबर से छह अक्तूबर तक के लिए पर्यटन निगम के भागसू और क्लब हाउस के सभी कमरों को बुक किया गया है। गौर रहे कि ताईवान का अपना संविधान है, लेकिन चीन ताईवान पर अपनी स्वायत्तता जताता है। चीन कई बार ताईवान में धर्मगुरु दलाईलामा की यात्रा को लेकर भी आपत्ति जता चुका है।
ताईवान के बौद्धभिक्षुओं ने 13 दिन के लिए पर्यटन निगम के होटल भागसू और क्लब हाउस को बुक किया है। बौद्धभिक्षु 24 सितंबर से छह अक्तूबर तक मैक्लोडगंज में रहेंगे।- अश्वनी सोनी, एजीएम, एचपीटीडीसी कांगड़ा