बीमार मनोहर पर्रिकर डिप लगाकर नए साल में पहुंचे सचिवालय, हुआ स्वागत

0
254

पणजी। पिछले साल फरवरी महीने से इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नए साल के पहले दिन मंगलवार को राज्य सचिवालय पहुंचे। पर्रिकर ने ड्रिप लगाया हुआ था। सीएम पर्रिकर को अपने बीच पाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें कि मनोहर पर्रिकर अग्नाशय से संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं।
The Secretariat arrived in New Year after taking ill Manohar Parrikar DIP, welcome
ताजा तस्वीरों में भी मनोहर पर्रिकर बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं। उन्हें सहारा देकर सचिवालय में लाया गया। पर्रिकर ने पिछले दिनों गोवा में बन रहे 2 पुलों का निरीक्षण किया था। उस समय भी उनकी नाक में ड्रिप लगी हुई थी। ड्रिप लगी उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जहां बीमारी से लड़ रहे पर्रिकर की तारीफ हुई थी तो वहीं एक धड़ा ऐसा भी था जो बीजेपी को घेर रहा था।

इस धड़े का कहना था कि बीमारी की हालत में पर्रिकर को काम नहीं करना चाहिए। पर्रिकर की यह तस्वीर गोवा में मांडवी नदी पर बन रहे पुल के निरीक्षण की थी। 14 अक्टूबर को एम्स से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार पर्रिकर सार्वजनिक जीवन में नजर आए थे। तब पर्रिकर ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर की मौजूदगी में एनआईटी गोवा के स्थाई कैंपस का शिलान्यास किया था।

बता दें कि पर्रिकर खराब स्वास्थ्य की वजह से सीएम आॅफिस नहीं जा रहे हैं। गोवा में विपक्ष में बैठी कांग्रेस के अलावा बीजेपी सरकार की सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने भी इसपर सवाल उठाए हैं। इन पार्टियों का आरोप है कि पर्रिकर की गैरमौजूदगी में पिछले प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी लचर पड़ी हुई हैं।