इंदौर । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और हाल ही भाजपा विधायक बने आकाश विजयवर्गीय ने शनिवार को एक कार्यक्रम को नगरनिगम अधिकारियों को खुलेआम चेतावनी दी। आकाश विजयवर्गीय शनिवार को एक ब्रिज की आधारशिला रखने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे, तब उन्होंने देखा कि वहां काफी तादाद में लोग खड़े हुए हैं।
The sky threatens Victorious, otherwise you will understand what will happen.
इससे नाराज होकर उन्होंने कहा कि मुझे बिना बताए रख दिया, कल शाम सूचना मिली, नगर निगम अधिकारी सुन लें, आगे से कार्यक्रम आप समय पर पूछ कर ही रखें, वरना आप समझ जाना कि क्या होगा। आकाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि पहले से यदि हमें कार्यक्रम की सूचना दे दी जाती तो हम भी कुछ मदद कर देते। यहां इतने लोगों को खड़ा रहकर परेशान नहीं होना पड़ता।