कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई

0
188

TIO NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में आज तक कोरोना के लिए कुल 1,04,73,771 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 2,62,679 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।

 

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना द्वारा बकरवाल समुदाय (भेड़-बकरी चराने वाले) के बच्चों के लिए पिछले एक महीने से मुफ्त ओपन सामुदायिक स्कूल चलाया जा रहा है, ताकि लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। एक छात्रा ने बताया कि ‘हम आर्मी वालों का शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने हमारे लिए स्कूल खोला।’

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 46 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 68 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को खोलने के राज्य सरकार के फैसले का हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि ‘इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम पर्यटन को अभी खोल दें।’

 

भोपाल में जहां 86 तो मुरैना में 115, ग्वालियर में 68 नए संक्रमित मिले। तीनों शहरों में यह बीते 115 दिन में अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, इंदौर में 44 नए केस, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। इन 44 में से 27 हातोद इलाके में मिले। खंडवा में 14, बड़वानी में 14, खरगोन में 10 नए संक्रमित मिलने के बाद निमाड़ में संक्रमण फिर तेजी पकड़ने लगा है। ग्वालियर में एक जुलाई से अब तक 325 केस मिल चुके हैं। जबकि 115 नए मरीजों में मुरैना शहर के 81 केस शामिल हैं। यहां 496 एक्टिव केस हैं, 332 डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में बीते दो दिन में 697 संक्रमित सामने आए हैं।

नई कॉलोनियों में बढ़े केस 

राजधानी में अब होशंगाबाद और कोलार रोड की कॉलोनियों में संक्रमण बढ़ रहा है। शहर के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में 9 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले बढ़ने की मुख्य वजह अनलॉक के बाद लाेगाें का मूवमेंट बढ़ना, सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी और व्यावसायिक गतिविधियों के दौरान नियमों का उल्लंघन है।

13 जुलाई से बंद हो सकता है मंत्रालय

राज्य सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय वल्लभ ‌भवन में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मंगलवार को कोरोना से मृत्यु हो गई। 14 कर्मचारी यहां पहले से ही संक्रमित हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान के निज सहायक हबीब खान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे में मंत्रालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार और अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा को नोटिस सौंपकर वल्लभ भवन क्रमांक-2 की बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बिल्डिंग को सील किए जाने की मांग की है। अन्यथा 13 जुलाई से सामूहिक अवकाश लेकर मंत्रालय बंद करने की चेतावनी दी है।
इस बिल्डिंग में शिवराज, सीएस समेत कई बड़ाें के दफ्तर
वल्लभ भवन क्रमांक-2 बिल्डिंग काे बंद करने की तैयारी है, इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेंस समेत गृहृ, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा, राजस्व, वन, खनिज और विधि जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय हैं। सभी 14 संक्रमित इसी बिल्डिंग में कार्यरत हैं। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार का कहना है कि वे मुख्य सचिव से कर्मचारियों ने जो नोटिस सौंपा है उससे अवगत करा देंगे। वहीं, मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक का कहना है कि इस स्थिति में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बात नहीं सुन रहे हैं। इन हालातों में कर्मचारियों के सामने सिर्फ एक ही रास्ता बचा है कि सामूहिक अवकाश ले लें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित, इंदाैर के मेदांता अस्पताल भेजा
धार के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा संक्रमित मिले हैं। मंगलवार काे उन्हें इंदाैर के मेदांता अस्पताल में भेजा गया है। उनकी पत्नी धार विधायक हैं, उन्होंनेे खुद काे हाेम क्वारेंटाइन किया है। उनका भी सैंपल लिया जाएगा। बताया जाता है कि वर्मा कुछ दिन पहले भाेपाल भी गए थे

भोपाल में इन इलाकों में भी पहुंचा काेराेना 
अरेरा काॅलाेनी, विद्या नगर, राजीव नगर, अलकापुरी, एयरपोर्ट रोड, शिवाजी नगर, कोलार रोड, अप्सरा काॅम्प्लेक्स और समरधा।

यहां संक्रमित नहीं 
वार्ड नंबर 64, 68, 65, 50, 45, 16, 5, 59, 51, 48, 80, 82। इन वार्डों में अधिकतम पॉजिटिव निकले थे। अब कोई एक्टिव केस नहीं है। साेमवार काे ऐसे 13 वार्ड थे, मंगलवार काे इनमें से वार्ड 85 हट गया है।

राजधानी के 9 नए इलाकाें में संक्रमण, अरेरा काॅलाेनी में 9 मरीज