मेडिकल कॉजल के शुभारंभ पर केन्द्रीय मंत्री को नहीं दिया न्यौता, भाजपा ने बोला हमला: कहा-बीजद कर रही है सस्ती राजनीति

0
236

नई दिल्ली: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का अपमान करने का आरोप ओडिशा सरकार पर लगाया है. कहा है कि केंद्रीय मंत्री के लिए अपेक्षित शिष्टता और सम्मान सरकार की ओर से नहीं दिखाया गया. इस पर बीजेपी ने बीजू जनता दल सरकार पर निशाना साधा है.भारतीय जनता पार्टी ने बीजद सरकार पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी के साथ गलत व्यवहार हुआ.
The Union Minister did not give the invitation to the Medical Council on the launch, the BJP said the attack: said- BJD is doing cheap politics
भाजपा विधायी दल के नेता के वी सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र पर ओडिशा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाती है लेकिन सचाई यह है कि वह बड़ी चतुराई से केंद्रीय योजनाओं को अपना कार्यक्रम बताकर पेश कर रही है. सिंहदेव ने आरोप लगाया कि ओडिशा सरकार ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के दौरे के दौरान जरा भी शिष्टता और सम्मान नहीं दिखाया.

उन्होंने कहा कि बालेश्वर में फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर अतिथियों को भेजे गए आमंत्रण पत्र पर उनका नाम गायब था.सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार के विज्ञापनों में भी चौबे का नाम नहीं था जबकि केंद्र ओडिशा में बालेश्वर में एक मेडिकल कॉलेज सहित पांच मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना के लिए 60 प्रतिशत कोष दे रहा है .