एनकाउंटर का वीडियो हो रहा वायरल, दरोगा ने अपराधी दबाव बनाने मुंह से बोला था ठांय-ठांय

0
157

संभल। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर संभल पुलिस के एक एनकाउंटर का विडियो खूब वायरल हो रहा है। विडियो में पिस्टल जाम होने पर एक दरोगा मुंह से ही ‘ठांय-ठांय’ बोलकर ‘एनकाउंटर’ करते नजर आ रहे हैं। विडियो पर लोगों ने जमकर चुटकी ली, तो वहीं पुलिस डिपार्टमेंट मुंह से ‘ठांय-ठांय’ बोलने वाले दरोगा के बचाव में खड़ा है।
The video of the encounter was viral, Druga spoke to the mouth with criminal pressure.
यह घटना शुक्रवार को संभल के असमौली थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए। पुलिस के मुताबिक, रोकने पर दोनों बैरियर तोड़फर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों गन्ने के खेत में छिप गए। इस बीच मौके पर फोर्स बुलाकर घेराबंदी शुरू कर दी गई।

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी निकला
पुलिस के मुताबिक, खेत के एक तरफ से दरोगा मनोज कुमार और सिपाही बलराम ने मोर्चा संभाला। पुलिस के अनुसार सामने से फायरिंग होने पर मनोज कुमार ने रिवॉल्वर निकाला तो वह नहीं चला। इसके बाद दरोगा और सिपाही ने ‘ठांय-ठांय’ बोलते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया और दूसरी टीम ने एक बदमाश को गोली मारकर पकड़ लिया जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़ा गया आरोपी रुखसाद 25 हजार का इनामी है।