पिता और भाई पीते थे शराब, युवक ने त्रस्त होकर खुद को किया आग के हवाले

0
629

दमोह। जिले में सोलह साल के एक नाबालिग को अपने भाई और पिता की शराबखोरी से इस कदर त्रस्त हो गया कि उसने खुद को जिंदा आग के हवाले कर लिया और अब जिंदगी की जंग लड़ रहा है। नाबालिग को जिला अस्पताल में साठ फीसदी जलने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, मंगलवार की देर रात बुखार से पीड़ित सोलह साल का नाबालिग राजेंद्र दमोह के एक अस्पताल से दवाई करा कर अपने गांव मौसीपुरा आया और घर आते ही उसके पिता और भाई शराब के नशे में चूर उत्पात मचा रहे थे। राजेंद्र से रोज-रोज के यह तमाशा देखा नहीं गया और खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली। घर में मौजूद नाबालिग की मां ने जैसे-तैसे उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो बुरी तरह से झुलस चुका था।

पीड़ित नाबालिग का साफ कहना है कि वो अपने पिता और भाई की शराबखोरी से परेशान था और इसी वजह से उसने ये कदम उठाया है। दूसरी तरफ शराबी पिता ने पीड़ित के दो चाचा पर आरोप लगाया है कि उनलोगों ने राजेंद्र के साथ मारपीट कर उसे आग के हवाले किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल कर पिता के लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है और इस नाबालिग के आग में जलने की वजह पिता और भाई की शराबखोरी के ही बताया है। फिलहाल पीड़ित के बयान के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।