मालगाड़ी ऊपर से निकलने के बाद भी जिंदा बच गया युवक

0
211

झाबुआ

मेघनगर रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ कि सबकी सांस अटक गयी और रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक शख़्स के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गयी। लेकिन शख़्स को एक खरोंच तक नहीं आयी।

मालगाड़ी के गुजरते ही वो उठ खड़े हुए और आगे बढ़ गए। बताया जा रहा है दाहोद रतलाम मेमू में बैठने के लिए एक शख़्स रेलवे पटरी पार कर जा रहे थे तभी अचानक माल गाड़ी आ गई। मालगाड़ी को देखकर वो दोनों पटरियों के बीच लेट गए। पूरी मालगाड़ी उन पर से धड़धड़ाती हुई गुजर गई। लोगों को लगा कि वो जिÞंदा नहीं होंगे। मालगाड़ी निकलने के बाद एक युवक दौड़कर पटरी पर गया और उन्हें उठाया। देखा वो सिर्फ जिÞंदा ही नहीं थे बल्कि सही-सलामत भी थे।