फिर शर्मशार हुआ प्रदेश: बैतूल में 40 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप

0
355

बैतूल। मध्यप्रदेश में लगातार बच्चियों और महिलाओं से रेप की वारदात सामने आ रही है। अब ताजा मामला सामने आया है बैतूल में, जहां एक 40 वर्षीय महिला गैंगरेप की शिकार हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इधर लगातार हो रही बलात्कार की खबरों से शिवराज सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
Then shy conditioned state: Gangrape with 40-year-old woman in Betul
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला मजदूरी करके अपने घर वापस लौट रही थी। उसने बताया कि वो बैतूल से सोनाघाटी गांव जा रही थी। तभी रास्ते में 4 अज्ञात बदमाशों ने उसका आॅटो रोक लिया। आॅटो ड्राइवर को उन्होंने मारपीट कर भगा दिया और उसे जंगल में ले गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने जंगल में उसके साथ बलात्कार किया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।

पीड़ित महिला ने बताया कि जैसे-तैसे वो वहां से पुलिस थाने आई और कोतवाली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। कोतवाली थाना टीआई राजेश साहू ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में मंदसौर में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ था, जिसके बाद उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना से न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश भी गुस्से में उबल उठा था। बच्ची को मरणासन्न अवस्था में झाड़ियों में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे।

वहीं लोगों का आक्रोश खत्म भी नहीं हुआ था कि सतना में 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई। बच्ची को गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस से लाकर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। वहीं सागर में भी 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई। छतरपुर में भी एक दिन पहले 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया। वहीं कुछ महीने पहले इंदौर में भी 4 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। लगातार रेप की वारदातों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश बलात्कार प्रदेश बनता जा रहा है और ये अफसोसजनक है कि एमपी की पहचान देश में बलात्कार के कारण हो रही है। हालांकि इस बयान पर भाजपा बिफर गई। भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ द्वारा प्रदेश को बलात्कारी प्रदेश बताया जाना यहां की साढ़े सात करोड़ जनता का अपमान है।

उन्होंने कहा कि अपने इस बयान पर माफी मांगते हुये कमलनाथ को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कमलनाथ के बयान पर महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस और राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। हालांकि ये भी सच है कि लगातार बलात्कार की घटनाएं शिवराज सरकार के सभी दावों की पोल खोल रहा है, जिसमें वे महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। फिलहाल सरकार इन घटनाओं पर लगाम लगा सकने में नाकाम साबित हुई है।