रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का भी अनुमान

0
179

TIO BHOPAL

मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मानसून आज पूरे प्रदेश को कवर कर सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसमें रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का भी अनुमान बताया है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि पश्चिम राजस्थान से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक ट्रफ लाइन जा रही है। इससे राजधानी समेत प्रदेश के सभी संभागों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई। शाह ने बताया कि शुक्रवार को मानसून गुना और अशोक नगर तक आ गया है। आज मानसून प्रदेश के बाकी बचे ग्वालियर के कुछ हिस्से और चंबल संभाग को कवर सकता है। बता दें मानसून ने प्रदेश में 10 जून को ही दस्तक दे दी थी, लेकिन मानसून अभी तक बाकी प्रदेश के हिस्से में नहीं पहुंचा है।

24 घंटे में यहां हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में बारिश का अनुमान जताया है। इसमें सीधी में 75.6 एमएम, सिवनी में 68.6 एमएम, रतलाम में 60.0 एमएम, नरसिंगपुर में 32.0 एमएम, रायसेन में 20.0 एमएम, सतना में 14.2 एमएम, रीवा में 18.6 एमएम, भोपाल में 4.1 एमएम, खजुराहो में 6.4 एमएम, इंदौर में 1.7 एमएम, सागर में 2.6 एमएम, गुना में 3.0 एमएम, दमोह में 6.0 एमएम, जबलपुर में 0.5 एमएम, होशंगाबाद में 2.6 एमएम, पचमढ़ी में 7.0 एमएम, शाजापुर में 6.0 एमएम, उज्जैन में 2.0 एमएम, छिदंवाड़ा में 0.2 एमएम, उमरिया में 1.6 एमएम, मलाजखंड में 1.8 एमएम, भोपाल शहर में 0.4 एमएम के साथ ही ग्वालियर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।