भोपाल। प्रिटी लेफ्टी क्लब(खब्बू क्लब) का गठन सन 2000 में किया गया था। यह दिन प्रिटी पेटल्स स्कुल में प्रति वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी ये बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमे अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं थी(ड्राइंग, बास्केट बॉल आदि), जिन्हें खब्बूओं ने अलग ही अंदाज में दिखाया।
This is the water of the rocks.
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल अंशिका केसवानी ने स्कूल से जुड़े स्टूडेंट्स और एक्स-स्टूडेंट्स को दुनिया के कई लेफ्ट हेंडर्स के बारे में बताया। जिसमे प्रमुख रूप से झाँसी की रानी, महात्मा गांधी, नरेन्द्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, युवराज सिंह, सौरव गांगुली, अल्बर्ट आइंस्टीन, बरैक ओबामा आदि लोग शामिल है।
अंत में बच्चों ने पार्टी में खूब डांस किया और एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर नायश अजमेरा, सानवी साहू, देव अग्रवाल, समर्थ जैन, आर्यमन शर्मा, लक्षिता पटेरिया, रेयांस बंसल, अनय जैन, क्वार्डिनेटर आरती सारस्वत भी उपस्थित थीं।