विपक्ष की नई मुहिम, दिग्विजय और राज बब्बर समेत ये नेता बने ‘चौकीदार’

0
156

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले खुद को देश का ‘प्रधान सेवक’ बताया था और फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर देश के ‘चौकीदार’ बन बैठे। नीरव मोदी, माल्या जैसे बड़े चेहरों पर कार्रवाई की और विपक्ष पर हमला बोलना शुरू किया तो विपक्ष ने भी ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दे दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ देश भर में एक अभियान ही बना दिया। भाजपा के नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर नाम के पहले चौकीदार दर्ज हो चुका है।

अब एक बार फिर ‘चौकीदार’ शब्द चर्चा में है, लेकिन इस बार विपक्ष के नेता चौकीदार बन बैठे हैं। दरअसल ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाने वाले विपक्ष को पहले सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा और फिर चुनाव आयोग ने भी ईवीएम मामले पर ‘आॅल इज वेल’ कह कर विपक्ष के आरोपों से पल्ला झाड़ लिया। अब विपक्ष के नेता अपने तरीके से स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम की चौकीदारी करने में लगे हैं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया, जहां मतदान के बाद सारे ईवीएम रखे हुए हैं। वहीं, आगरा में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार राज बब्बर ने आगरा में स्ट्रांग रूम का दौरा किया। इसके अलावे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता-कार्यकतार्ओं के स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात होने की खबरें आ रही है।