20 रुपए के नोट को लेकर वायरल हो रही यह खबर, जानिए अगर नया नोट आया तो पुराने का क्या होगा

0
903

नई दिल्ली

20 रुपए के नोट को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है और अगर इस खबर पर यकीन करें तो फिर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इसी साल घोषणा की थी कि जल्द ही वो 20 रुपए का नया नोट लेकर आने वाला है।

इसके कुछ ही महीनों बाद अब खबर है कि इस नए 20 रुपए के नोट की पहली खेप RBI के कानपुर स्थित रिजनल दफ्तर में पहुंची है। इसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों में 20 रुपए का यह नया नोट बाजार में नजर आने लगेगा।

यह नोट वर्तमान नोट से काफी अलग होगा, फिर चाहे वो रंग हो या आकार। हालांकि, इसके आने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। बता दें कि रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा था कि वो जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज के साथ नया 20 रुपए का नोट लाने जा रहा है। केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया था कि नया नोट ग्रीन-यैलो कलर में आएगा। इसमें पीछे की तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र होगा।

जहां तक इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो नए 20 रुपए के नए नोट में और भी सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसका आकार 60X129 एमएम का होगा। वहीं किनारों पर नोट के सामने अंक होगा जिसे आरपार देखा जा सकेगा वहीं देवनगरी में भी लिखा दिखाई देगा।

नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर भी होगी जो बीच में नजर आएगी साथ ही माइक्रो लैटर्स में आरबीआई, भारत, इंडिया और 20 लिखा होगा। महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे वहीं दूसरी तरफ 20 रुपए का वॉटरमार्क नजर आएगा।

बता दें कि नोटबंदी के बाद से ही रिजर्व बैंक एक के बाद एक नए नोट जारी कर रहा है। 2000 रुपए और 500 रुपए के अलावा 200, 100, 50 और 10 रुपए के नए नोट पहले ही जारी हो चुके हैं और अब 20 रुपए का नोट आने वाला है।