गडकरी की ठेकेदारों को धमकी: निर्माण कार्य में की गड़बड़ी तो मिट्टी की जगह तुमको डाल देंगे

0
280

भोपाल। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कड़े शब्दों में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाले ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बैतूल में मजदूरी और गैरसंगठित कामगारों की सभा में बोलते हुए यहां तक कह दिया कि अगर निर्माणकार्य में किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो वह मिट्टी की जगह ठेकेदारों को बुलडोजर के नीचे डाल देंगे। गौरतलब है कि गडकरी पहले भी यह चेतावनी दे चुके हैं।
Threat to Gadkari contractors: The disturbance in the construction work will put you in place of the soil.
उन्होंने कहा कि निर्माण में तेजी के साथ-साथ क्वॉलिटी का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि हाइवे के निर्माण के लिए पर्याप्त फंड हैं लेकिन भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजनाओं पर सबसे ज्यादा असर टेक्नॉलजी की कमी और इस्तेमाल के बारे में जानकारी की कमी के कारण होता है। उन्होंने कहा कि अगर इनका समाधान हो जाए तो देश आगे बढ़ेगा।

बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता
प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के आयात के कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 7 लाख करोड़ के पेट्रोल-डीजल का आयात करने से देश में प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश का हर हिस्सा इससे प्रभावित है और हमें इसके बारे में ध्यान देना चाहिए।

किसानों की स्थिति पर भी की बात
किसानों के मुद्दों पर गडकरी ने कहा कि एक किसान के तौर पर वह खुद भी चीनी की चार मिलें चलाते हैं जो कर्ज में चल रही हैं। उन्होंने बताया कि अगर ये मिलें बंद हो गईं तो बीजेपी के हाथ से चार लोकसभा सीटें चली जाएंगी। गौरतलब है कि गडकरी खुद भी महाराष्ट्र के विदर्भ से आते हैं जहां पानी की कमी हमेशा बनी रहती है।