तीन आतंकी धमाकों से दहल उठी थी मुंबई, 19 लोगों की हुई थी मौत

0
199

मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को आतंकी अपना निशाना बनाते रहते हैं। आठ साल पहले आज के दिन आतंकवादियों ने तीन धमाके से मायानगरी को दहला दिया था। इन धमाकों में 19 लोगों की जान चली गई थी जबकि 150 लोग घायल हुए थे। पहला धमाका शाम को 6 बजकर 54 मिनट, दूसरा 6 बजकर 55 मिनट और तीसरा शाम 7 बजकर 5 मिनट पर हुआ था।

मुंबई के झवेरी बाजार में हुआ पहला धमाका

हमेशा की तरह मुंबई की सड़कों पर भीड़ थी और हर तरफ गाड़ियों का शोर सुनाई दे रहा था। शाम के समय लोग अपने घर की तरफ लौट रहे थे। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कुछ ही पलों में मुंबई दहल उठेगी। शाम को जैसे ही 6 बजकर 54 मिनट हुए दक्षिणी मुंबई के झवेरी बाजार में पहले धमाके को अंजाम दिया गया। आतंकियों ने मारुति एस्टीम कार में बम फिट किया हुआ था।

छाते में बम फिट करके किया दूसरा धमाका

पहले धमाके के बाद जहां लोग संभले तक नहीं थे तभी मुंबई के ओपेरा हाउस के पास चर्नी रोड पर 6 बजकर 55 मिनट पर दूसरा धमाका हो गया। बारिश का मौसम होने की वजह से एक छाते में बम फिट किया गया था। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

बिजली के खंभे पर लटकाया बम

पहले और दूसरे धमाके के बाद लोग संभलने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी 7 बजकर 5 मिनट पर दादर क्षेत्र में बस स्टैंड के बिजली के खंभे पर लटकाए गए बम में विस्फोट हुआ। जिससे हर तरफ धुएं और धूल का गुबार पैदा हो गया। हर जगह लोगों के शरीर के टुकड़े पड़े हुए थे। जिसमें किसी के हाथ तो किसी के पांव नहीं थे। वहीं जख्मी हो जाने के कारण कुछ लोग दर्द से कराह रहे थे।

19 की मौत 150 हुए थे घायल

तीनों धमाकों के बाद का मंजर ऐसा था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घायलों को मुंबई के जेजे, सेंट जॉर्ज, हरिकिसानदास और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।