अगरतला : त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के मगुरूली सीमा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर गोली मार कर तीन साथियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) शंकर देबनाथ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने हेड कांस्टेबल समेत तीन अन्य जवानो पर अंधाधुंध गोली चला दी.
Three troopers of security force in Tripura killed by accident, then suicides
इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. देबनाथ ने बताया कि हेड कांस्टेबल की मौत मौके पर हो गयी. गंभीर रूप से घायल एक जवान की मौत उनाकोटी के जिला अस्पताल में जबकि तीसरे जवान की मौत अगरतला के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. सीमा सुरक्षा बल के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है.