रीवा। मध्य प्रदेश के नेशनल हाईवे 7 पर रविवार को एक बार फिर बड़ा हादसा देखने को मिला। बारात से वापस घर आ रहे कार सवार 3 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक रीवा शहर के रहने वाले हैं और तीनों एक ही परिवार के हैं। मृतक अपनी शिफ्ट डिजायर कार से वापस लौट रहे थे। तभी अमदरा के पास उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दोनों घायलों को इलाज के लिए मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रीवा शहर से बारात खुरई गई हुई थी। बरात में शामिल होने के बाद एयाज शाह, मखीन शाह, अरमान रौनक अली और जैनुद अहमद अपनी शिफ्ट डिजायर कार से वापस लौट रहे थे। अमदरा के पास उनकी कार की एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान एयाज, माखीन और अरमान के रूप में हुई है जबकि घायल रौनक अली और जैदुन अहमद का इलाज मैहर अस्पताल में इलाज जारी है।