स्वर्णिम मध्यप्रदेश का टिपटिप अस्पताल, छाता लगाकर इलाज करा रहे मरीज

0
454

सिवनी। मध्यप्रदेश में विकास की बयार इतनी तेज चल रही है कि आंखों से ओझल हो जा रही है। बारिश में अस्पताल के टपकते छत के नीचे पानी से बचने के लिए छाता लगाये मरीज इसकी गवाही दे रहे हैं। इंदिरा गांधी अस्पताल शिवराज सरकार के आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था से उत्तम उदाहरण है, जिसकी तस्वीर दिग्विजय सिंह ने भी अपने ट्विटर पेर शेयर किया है।
Tippt Hospital of Swarnim Madhya Pradesh, umbrella patients treated
दरअसल, बारिश की बूंदे इंदिरा गांधी जिला अस्पताल प्रबंधन पर बम की तरह बरस रही हैं। जिससे बचने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है, जबकि मरीज तो छाता लगाकर खुद को बचा ले रहे हैं। लेकिन, अस्पताल प्रबंधन और शिवराज सरकार कैसे बचेगी। वो भी ऐसे समय में जब दो-तीन महीने के अंदर ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष इस तस्वीर का घूम-घूम कर प्रचार करेगी।

वहीं जिला अस्पताल में मौसमी बीमारी के चलते पहले से दोगुनी संख्या में मरीज भर्ती हैं। जिसके कारण ज्यादातर मरीजों को जमीन पर बिस्तर लगाकर इलाज कराना पड़ रहा है। ऊपर से टपक रही छत ने मरीजों की परेशानी दोगुनी कर दी है, जबकि हाल ही में जिला अस्पताल में वार्डों की मरम्मत का कार्य कराया गया है। इसके बाद भी छत का टपकना जारी है।

जब इस मामले पर सिविल सर्जन से बात की गई तो उनका कहना है कि जिला अस्पताल में केवल 400 मरीजों की क्षमता है और जो वर्तमान में दोगुनी हो गई है। शासन से मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की मांग किया जा चुका है। लेकिन, जब वार्डों की बदहाली पर बात की तो वरिष्ठ अधिकारियों को मामले में संज्ञान दिलाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।