आज भारत और न्यूजीलैंड टीमों के बीच विश्व कप में 16 साल बाद टक्कर होगी

0
160

 नई दिल्ली

चोटिल शिखर धवन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की वैकल्पिक व्यवस्था की गुरूवार को होने वाले विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के दमदार आक्रमण के सामने कड़ी परीक्षा होगी लेकिन यह लगातार खराब चल रहे मौसम के रुख बदलने पर ही संभव हो पाएगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 16 साल बाद टक्कर होगी। इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना 2003 में हुआ था।

इंग्लैंड में चल रही बेमौसम की बरसात का साया भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर मंडरा रहा है और ऐसे में इसके ओवरों में कटौती संभव है। ऐसी स्थिति में खेल होने पर कीवी टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारत की सलामी जोड़ी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

रोहित के साथ राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
धवन की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं। धवन का बायें हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण अगले तीन मैचों में खेलना संदिग्ध है। इससे विराट कोहली और रवि शास्त्री को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा।

रोहित और धवन ने मिलकर सलामी जोड़ी के रूप में 4681 रन बनाए हैं और ऐसे में टीम को बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी खलेगी। इस तरह की परिस्थितियों में पारी का आगाज करना हालांकि आसान नहीं होगा लेकिन राहुल मौके का फायदा उठाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। उनके सामने दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा का उदाहरण होगा जिन्होंने पहले दो मैचों में शतक और अर्द्धशतक जमाया।