ट्रेडिशनल कपड़ों का किया शो

0
492

द इंडियन आब्जर्वर

भोपाल। दिशा ग्रुप ने भोपाल के एमपी नगर स्थित होटल में ट्रेडिशनल कपड़ों व हाथ के कारीगरों द्वारा बुने हुए कपड़ों को प्रोत्साहन देने के लिए एक आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य हथकरघा व ट्रेडिशनल कपड़ों का प्रचार करना है। इस अवसर पर शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पौधों का वितरण व पौधरोपण भी किया गया। ग्रुप की मुखिया डॉ. रश्मी सक्सेना अक्सर ऐसे सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजन करती रहती है।
Traditional Clothing Shows

जो समाज को एक अलग तरह का संदेश देता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रुप की मेंबर उपस्थित थीं। डॉ. मधुरिका दीक्षित, भारतीय गुप्ता, ईला मिठ्ठा, ऋतु हंशपाल, सोनू पटेल, रेणु महेन्द्रा, मुग्धा, रीना अहलूवालिया, ऋतु मल्होत्रा, नीता दशोरे व अन्य कई उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में यह निणर्य लिया गया कि आने वाले दिनों में इस तरह का कोई आयोजन करके देश में हित में कार्य करेंगे।